सूने मकान में सेंध लगाने वाले दो नकबजन गिरफ्तार
जोधपुर,शहर के प्रताप नगर स्थित चांदणा भाखर अशोक कॉलोनी में सूने मकान में सेंध लगाकर जेवरात और नगदी चुराने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो नकबजनों को पकड़ा है। इनकी निशानदेही पर जेवर और नगदी जब्त की गई।थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि घटना में अशोक कॉलोनी चांदणा भाखर निवासी समशुद्दीन की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था। वह परिवार सहित 14 मई को बाड़मेर शादी में गया था। वापिस लौटा तो घर में चोरी का पता लगा।
ये भी पढ़ें- कॉल गर्ल को बुलाकर कमठा मजदूर से ब्लैकमेलिंग,पांच लाख मांगे
थानाधिकारी कैलाशनदान ने बताया कि चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम एसआई प्रहलादसिंह,कांस्टेबल शंकर कुमावत, राजेश,सुरेश एवं मनोहर की गठित की गई। पुलिस की टीम ने दो नकबजन पुरानी भाखरी सूरसागर हाल सूंथला निवासी अर्जुन चावरियां और राजीव गांधी कॉलोनी चांदणा भाखर निवासी विशाल उर्फ बिट्टू वाल्मिकी को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर जेवर और नगदी बरामद की।
गोदाम से तांबे पीतल का स्क्रेप चोरी
बोरानाडा थाना पुलिस ने बताया कि प्रथम विस्तार बोरानाडा निवासी लोकेश पुत्र रामेश्वर माहेश्वरी ने रिपोर्ट दी कि उसका तांबे एवं पीतल स्क्रेप का एक गोदाम डीपीएस सर्किल बोरानाडा में है। जहां से अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर हजारों का पीतल तांबे का स्क्रेप चोरी कर लिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews