बहस के बाद दो भाईयों पर चाकू से हमला,एक अस्पताल में भर्ती
जोधपुर, शहर के महामंदिर स्थित भदवासिया इलाके में बहस में दो भाईयों पर बदमाशों ने चाकू से हमला किया गया। एक भाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दूसरे की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
महामंदिर पुलिस थाने में बागर चौक पीपली गली निवासी आशिष पुत्र ओमप्रकाश टाक की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह महामंदिर भदवासिया में था। तब वहां खड़े महेंद्र उर्फ कप्तान सिंह और अजय सिंह ने उसका रास्ता रोका और किसी बात को लेकर बहसबाजी करने के साथ मारपीट करने लगे। इस पर आशिष ने अपने भाई सौरभ को बुला लिया। उसके साथ में उसका परिचित प्रवीण चौहान भी आ गया।
तब सौरभ आदि ने मामले का रफादफा करने की बात से कुलदीप और अजयसिंह ने मारपीट करने के साथ चाकू निकाला और आशिष पर हमला किया जिससे वह जख्मी हो गया। इस पर उसके भाई सौरभ ने बीच बचाव करना चाहा तो उस पर भी चाकू से हमला किया। जिससे सौरभ पर तीन चार वार चाकू के लगे। उसके पेट और बायीं तरफ गहरे घाव होने पर दोनों भाईयों को राहगीरों की मदद से पहले पावटा अस्पताल ले जाया गया। बाद में एमजीएच में रैफर कर दिया गया। सौरभ को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जाती है।
इधर घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने आशिष टाक की रिपोर्ट पर हत्या प्रयास में केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। चाकू से हमला करने वाला अजय सिंह बताया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews