ट्रेन में यात्री के दो बैग चोरी, पुलिस जुटी जांच में
जोधपुर, शहर में बांद्रा से जोधपुर आ रही ट्रेन में एक यात्री के दो बैग चोरी हो गए। दोनों बैग में कुछ कीमती सामान के अलावा महत्वपूर्ण कागजात व मोबाइल था। यात्री ने जोधपुर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। इस ट्रेन में पूर्व में आबू रोड के समीप कई बार चोरी की वारदात हो चुकी है।
निकटवर्ती ओसियां के गुंजन चांडक अपने भाई के साथ सूरत से जोधपुर आ रहा था। उसने बताया कि आबूरोड तक उसके दोनों बैग सुरक्षित थे। आबूरोड निकलने के बाद दोनों भाई को नींद आ गई। जोधपुर के नजदीक पहुंचने पर आंख खुली तो देखा दोनों बैग गायब थे। गुंजन ने बताया कि इन बैग में उसके कुछ कीमती सामान के अलावा सबसे अधिक महत्वपूर्ण मेरी पढ़ाई के सारे डॉक्यूमेंट्स के अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे। रेलवे पुलिस थाने में इस बारे में चोरी की रिपोर्ट दी गई है।
पहले भी हो चुकी है चोरियां, कई गैंग को पकड़ा गया
इस रूट पर ट्रेनों में चोरी की कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं। कई बार यात्रियों के बैग गायब हो चुके हैं। तीन माह पूर्व आबू रोड जीआरपी की टीम ने दिल्ली की एक गैंग को पकड़ा था। इस गैंग के सदस्य ट्रेनों में बैग चोरी करते थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews