धारदार हथियारों के साथ दो गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),धारदार हथियारों के साथ दो गिरफ्तार।शहर की डांगियावास और मथानिया पुलिस ने अवैध धारदार हथियारों के साथ दो युवकों को पकड़ा है। इनके पास से चाकू और तलवार जब्त की गई।
ट्रक चालक की लापरवाही से गई नानी दोहिता की जान नाना घायल
डांगियावास थाने के हैडकांस्टेबल भागीरथ ने पालासनी गांव में तेजा राम उर्फ करण को चाकू सहित गिरफ्तार किया। मथानिया थाने के एएसआई रुपाराम ने बावरियों की ढाणियां तिंवरी निवासी गोमदराम बावरी को बालरवा रोड पर अवैध तलवार के साथ पकड़ा। दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट में प्रकरण बनाए गए है।