एमडी ड्रग और अवैध डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),एमडी ड्रग और अवैध डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार। कमिश्ररेट की जिला पूर्व पुलिस ने एमडी ड्रग और अवैध डोडा पोस्त के साथ दो युवकों को पकड़ा है।

डांगियावास पुलिस थानाधिकारी राजेंद्रसिंह धायलों की ढाणी में जाजीवाल विश्रोईयान बनाड़ निवासी दिनेश पुत्र मांगीलाल विश्रोई को गिरफ्तार कर 10.19 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण बनाया गया।

दो सूने मकानों से साढ़े पांच लाख की नगदी के साथ आभूषण चुराए

इसी तरह करवड़ थानाधिकारी लेखराज सिहाग माणकलाव गांव की सरहद में नेमाराम पुत्र लालाराम जाट को पकड़ा और 12 किलो 320 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया।