अवैध डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार,एक स्वीफ्ट कार में पकड़ा गया
साल के अंत दिनों में सीएसटी और डीएसटी सक्रिय
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अवैध डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार,एक स्वीफ्ट कार में पकड़ा गया।कमिश्ररेट पुलिस साल अंत में लगातार मादक पदार्थ तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसने में लगी है। पुलिस की तरफ से पिछले 15 दिनों में लगातार मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई जारी है। इसके डीएसटी और सीएसटी को विशेष दिशा निर्देश जारी हुए है। टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है।
कमिश्ररेट के जिला पूर्व और पश्चिम में मादक पदार्थ तस्करी के दो प्रकरण रात में दर्ज किए गए। एक आरोपी स्वीफ्ट कार में मादक पदार्थ ले जाते पकड़ा गया तो दूसरा बैग में लेकर जा रहा था। पुलिस ने आठ सौ ग्राम से ज्यादा मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया है। बनाड़ थाने के एसआई पिंटू कुमार ने बनाड़-भोपालगढ़ रोड पर नाकाबंदी कर एक स्वीफ्ट कार सवार को रुकवा कर तलाशी ली। तब गाड़ी से 603 ग्राम अवैध डोडा मिला। इस पर कार सवार युवक जाजीवाल विश्रोईयान बनाड़ निवासी पुखराज पुत्र भंवरलाल विश्रोई को एनडीपीएस में गिरफ्तार कर लिया गया।
स्टेशन की दीवारें गंदी करने पर रेलवे की सख्त कार्रवाई
इधर प्रतापनगर थानाधिकारी भवानी सिंह ने सांयकालीन गश्त में एक रेडिमेड कपड़ा गारमेंट के पीछे संदिग्ध यवक को पकड़ा। बैग की तलाशी में 268 ग्राम डोडा पोस्त मिला। इस पर आरोपी पीथावास डांगियावास निवासी हिमांशु पुत्र पूनाराम विश्रोई के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण बनाया।
