अवैध शराब और चाकू के साथ दो गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),अवैध शराब और चाकू के साथ दो गिरफ्तार।कमिश्ररेट पुलिस ने अवैध शराब और चाकू के साथ अलग अलग स्थानों पर दो युवकों को पकड़ा है।मंडोर थानाधिकारी किशनलाल ने नौ मील मंडोर क्षेत्र में उम्मेद नगर मथानिया हाल निंबा निंबड़ी निवासी दिनेश पुत्र पूनाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर बेचने को रखी अवैध शराब जब्त की।
इसे भी पढ़िए – स्वदेशी जागरण मंच चलाएगा अमरीकी ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ आंदोलन
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया गया। दूसरी तरह सूरसागर थाने के हैड कांस्टेबल सेणीदान ने मालियों के श्मशान के पास धारदार चाकू लेकर घूम रहे दरगाह चौक कबीर नगर निवासी फारूख उर्फ जोनी पुत्र बुन्दु खां को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर चाकू जब्त किया।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।