550 लीटर अवैध बायोडीजल के साथ कर्मचारी गिरफ्तार, मालिक फरार
- पिकअप में पकड़ा अवैध बायोडीजल
- खेत के टैंक में मिला 10 हजार 800 लीटर बायोडीजल
- 11 हजार 350 लीटर डीजल बरामद
जोधपुर(डीडीन्यूज),550 लीटर अवैध बायोडीजल के साथ कर्मचारी गिरफ्तार,मालिक फरार। कमिश्ररेट की बोरानाडा पुलिस ने अवैध बायोडीजल के साथ दो युवक को पकड़ा है। आरोपी बायोडीजल एक पिकअप में लेकर बेच रहे था। पुलिस ने पिकअप में रखे ड्रमों को जब्त कर 550 लीटर अवैध बायोडीजल को बरामद किया।
पुलिस पूछताछ में उसने अपने मालिक के खेत में खड़े टैंक से पिकअप में बायोडीजल भरना बताया। तब पुलिस ने वहां रेड देकर 10 हजार 800 लीटर अन्य बायोडीजल को भी जब्त कर लिया।
एसीपी बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि भांडूकला गांव में एक युवक पिकअप में अवैध बायो डीजल लेकर ग्राहकों को बेच रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने वहां रेड दी। पिकअप के साथ उसमें रखे ड्रमों को पुलिस ने जब्त किया। ड्रमों में 550 लीटर अवैध बायोडीजल मिला।
आपसी विवाद में युवक का अपहरण एवं मारपीट
पुलिस ने इस संबंध में जाटों का बास रोहिला खुर्द झंवर निवासी राजेंद्र पुत्र बगताराम जाट को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने मालिक हेमंत भांभू के खेत पर खड़े टैंक से यह बायोडीजल पिकअप में भर कर लाया है। इस पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और खेत से 10 हजार 800 लीटर अतिरिक्त बायोडीजल को भी जब्त कर लिया। कुल 11 हजार 350 लीटर बायोडीजल को जब्त किया गया है। मालिक की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ ईसी एक्ट में कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया।