Doordrishti News Logo

डेयरी पर दूध लेते ग्राहक की जेब से पचास हजार उड़ाने वाले दो गिरफ्तार

जोधपुर,शहर के पावटा स्थित एक डेयरी पर दूध लेते एक व्यक्ति की जेब से दो बदमाशों ने 50 हजार रूपए और आईडी पार कर ली। पुलिस ने घटनाक्रम में अब दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ के साथ रूपयों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।

महामंदिर थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि राम मोहल्ला नागौरी गेट हाल महामंदिर रेलवे स्टेशन के पीछे रहने वाले धीरेंद्र पुत्र ओम सिंह गहलोत ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वह पावटा बी रोड स्थित एक डेयरी पर दूध लेने गया था। जहां भीड़भाड़ में अज्ञात शख्स ने उसकी जेब से 50 हजार रूपए और आईडी पार कर ली।

ये भी पढ़ें- Inter divisional civil service sports : अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश जेब से रूपए निकालते देखे गए। जांच के बाद अब दो आरोपी युवकों मदेरणा कॉलोनी निवासी साहिल पुत्र सुल्तान खां एवं मेड़ती गेट उदयमंदिर आसन निवासी सिकंदर पुत्र अब्दुल गनी को गिरफ्तार किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews