Doordrishti News Logo

दुकान में अवैध गैस रिफिलिंग करते दो गिरफ्तार

दो सिलेण्डर बरामद

जोधपुर,शहर के मसूरिया सिंधी बस्ती क्षेत्र में एक दुकान में अवैध रूप से गैस रिफ्लिंग करते दो लोगों को पुलिस ने ईसी एक्ट में गिरफ्तार कर दो सिलेण्डरों को जब्त किया है। एक दुकानदार है जबकि दूसरा टैक्सी का चालक है। मौके से इलेक्ट्रानिक कांटा, मशीन को भी जब्त किया गया है।

ये भी पढ़ें- विवि.फार्मेसी विभाग में सीपीआर कार्यशाला आयोजित

देवनगर थानाधिकरी जयकिशन सोनी ने बताया कि मुखबिर सूचना पर एसीपी प्रतापनगर प्रेम धणदे ने सिंधी बस्ती मसूरिया क्षेत्र में दबिश दी। एक दुकान में अवैध गैस रिफ्लिंग करते हुए साबिर पुत्र चांद खां को पकड़ा गया। टैक्सी में सिलेण्डर भर रहे सोहेल पुत्र रसूल खां को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ ईसी एक्ट में केस बनाया गया। दो सिलेण्डर,इलेक्ट्रानिक कांटा एवं गैस रिफल करने वाले मशीन को जब्त किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: