• सोने की 4अंगूठी,1बाली व 1कीमती मोबाइल फोन बरामद

जोधपुर, शहर के देवनगर थाना पुलिस ने बैग लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए दो लूटेरों को गिरफ़तार कर 4 सोने की अंगूठी व 1 सोने की बाली व एक कीमती मोबाईल बरामद किया है। देवनगर थाना अधिकारी ने बताया कि 20 नवम्बर को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17/214 निवासी अंकित माथुर पुत्र देवीलाल माथुर ने थाने में एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि 20 नवम्बर को सायं करीब 5 बजे उसकी पत्नी मोनिका माथुर का पर्स 15 सैक्टर बिजलीघर के पास दो एक्टिवा वाहनधारी ने छिनाझपटी
कर ले गये। मोनिका माथुर जो 9 सैक्टर की अक्क्षा ज्वैलर्स से निकल कर अपने घर 17/214 जा रही थी, रास्ते मे दो वाहन चालक जिनका चेहरा वह नही देख पाई एक्टिवा पर तेजगति से आकर उनके पर्स को झपट कर सैक्टर 16 सरकारी अस्पताल की दिशा भाग गए। उस पर्स में सोने की अंगुठियां जिसकी कीमत 29 हजार रूपए थी,एक मोबाईल सेमसंग कम्पनी एयरटेल सीम नं. 9828521311, एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड एवं 1500-2000 रोकड़ रूपये थे। इसके के अलावा एक अंगुठी व कान की बाली भी सम्मिलित थी। इस छीना झपटी में मोनिका व सोरिका(जो साथ थी) को काफी चोट भी आई। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अज्ञात लूटेरों की तलाश शुरू की गई। थानाधिकारी द्वारा थाना देवनगर नेे पूर्व में सम्पति संबंधी अपराधों में चालानशुदा मुस्तबा, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखकर एवं घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात लूटेरो की जानकारी जुटाई गई, तथा पुलिस थाना प्रतापनगर के प्रकरण संख्या 383/20 में गिरफ्तारशुदा मुल्जिम सोहेल खान व शहजाद खान ने दौराने अनुसंधान प्रकरण सम्बंधित थाने की घटना करना स्वीकार किया था जो थाना प्रतापनगर द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गये थे। 4 दिसम्बर को प्रोडेक्शन वारण्ट पर प्राप्त कर पूछताछ की गई एवं प्रकरण संख्या 303/ 2020 में लूटे गये बैग जिसमें चार सोने की अंगूठी व एक सोने की बाली व एक मोबाईल फोन बरामद किये गए। मुल्जिमो से पूछताछ की जा रही है। मुल्जिम से महानगर में अन्य चोरी व लूट की वारदात के सम्बन्ध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है ।

नाम व पता अभियुक्त
1.सोहेल खांन पुत्र असफाक खांन जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी बी 111 द्वितीय विस्तार योजना पुलिस थाना प्रतापनगर जोधपुर
2.शहजाद पुत्र मो.रीयाज जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी सी 201 द्वितीय विस्तार योजना पुलिस थाना प्रतापनगर जोधपुर शामिल थे।

पुलिस टीम
मनोज कुमार सउनि,मांगीलाल कानि सुरेश कुमार कानि, बीजाराम कानि, कन्हैया लाल कानि कम्प्युटर ऑपरेटर,रमेश कुमार कानि, देवाराम कानि चालक।