दो आरोपी गिरफ्तार बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्राली जब्त

अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। दो आरोपी गिरफ्तार बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्राली जब्त। कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने अवैध बजरी खनन को लेकर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पकड़ा है। बजरी से भरी एक ट्रेक्टर ट्राली को भी जब्त किया गया है। कार्रवाई लूणी हलके में की गई।

इसे भी पढ़िए – चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में हुई चोरी का खुलासा दो शातिर नकबजन गिरफ्तार

एसीपी बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि लूणी थानाधिकारी तेजकरण मय टीम ने कबाड़ी की दुकानें व गोदाम चौकिग व अवैध खनन रोकथाम के लिए खेजड़ली,भटिण्डा, खाराबेरा पुरोहिता मे गश्त के समय कांकाणी से निम्बला की तरफ लूणी नदी पुलिया के पास पहुंचे तब एक ट्रेक्टर ट्राली बजरी से भरी दिखाई दी।

बजरी को लेकर उस पर सवार दो लोगों से रॉयल्टी रसीद के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसे जब्त करने के साथ रोइकों का बास कांकाणी निवासी राकेश पुत्र कालूराम प्रजापत एवं धानपुरा बांसवाड़ा निवासी देवीलाल पुत्र वीरसिंह कटारा को गिरफ्तार किया गया। बजरी कांकाणी से अवैध रूप से लाद कर लाई थी। पुलिस टीम में हैडकांस्टेबल गणपतलाल, कांस्टेबल रामगोपाल,रामकेश आदि शामिल थे।