युवकों पर जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),युवकों पर जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार। मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर रोड पर दो दोस्तों पर कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और अब दो आरोपियों को पकड़ा है।

इसे भी देखें – न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे अधिवक्ता

देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि सिंधी बस्ती मसूरिया निवासी अमन खां पुत्र बरकत खां ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह मित्र के साथ मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर रोड से निकल रहा था। तब सद्दाम उर्फ मकोड़ा,बिलाल उर्फ हवड़ा, हसन उर्फ भया, अयूब खां आदि ने उसका रास्ता रोका और मारपीट की। इन लोगों ने जानलेवा हमला किया,जिससे दोनों घायल हो गए।

मामले में अब दो आरोपियों सिंधी बस्ती सिवांची गेट निवासी बिलाल खां उर्फ हवड़ा और अजमद खां उर्फ राणा मेहर पुत्र बरकत खां को गिरफ्तार किया गया है।

Related posts: