टीटीई भी लगाएंगे अब डिजिटल हाजरी,जोधपुर में लागू

  • टीटीई की ड्यूटी प्रक्रिया को डिजिटल बनाने की दिशा में नवाचार
  • टीटीई लॉबी में आधार आधरित बायोमेट्रिक साइन इन साइन आउट की अनिवार्यता
  • जोधपुर मंडल पर 300 टीटीई का ‘मेरी पहचान पोर्टल पर हो रहा रजिस्ट्रेशन

जोधपुर(डीडीन्यूज),टीटीई भी लगाएंगे अब डिजिटल हाजरी, जोधपुर में लागू।भारतीय रेलवे ने टिकट चेकिंग कार्य में लगे अपने स्टाफ की ड्यूटी में और अधिक पारदर्शिता लाने और उनकी ड्यूटी प्रक्रिया को डिजिटल बनाने की दिशा में नवाचार करते हुए आधार आधारित बायोमेट्रिक हाजरी की अनिवार्यता लागू की है।

टीटीई के ड्यूटी साइन और आउट की प्रक्रिया को सरल व सुरक्षित बनाने की दिशा में उनकी डिजिटल हाजरी के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर तैनात तीन सौ से भी अधिक टीटीई का ई-प्रमाण पोर्टल पर आधार आधारित ‘मेरी पहचान’ पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

इस संबंध में जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा इस प्रणाली को तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश मिलने के बाद मंडल पर जहां बायोमेट्रिक डिवाइस की खरीद की गई है वहीं इसके लिए चेकिंग स्टाफ की ई-प्रमाणीकरण व आधार आधारित कॉन्फ़िगरेशन की व्यवस्था प्रारंभ की जा चुकी है। इससे अब टीटीई अपनी ड्यूटी प्रारंभ होने व समाप्त करते समय बायोमेट्रिक साइन इन और साइन आउट करेंगे।

टीटीई की ड्यूटी स्थिति और उनके कार्य घंटों का होगा सटीक रिकॉर्ड
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के मार्गदर्शन में लागू की जा रही इस नई व्यवस्था बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण को टीटीई लॉबी प्रणाली के साथ एकीकृत किए जाने से कर्मचारी आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपकरण का उपयोग कर स्वयं को प्रमाणित कर सकते हैं। यह एक छेड़छाड़ रहित,पारदर्शी और गोपनीयता-अनुपालन उपस्थिति प्रक्रिया है जो उनकी वास्तविक समय में कार्य घंटों और ड्यूटी स्थिति का सटीक रूप से रिकॉर्ड करती है।

स्वस्थ भारत-समृद्ध भारत पर आरोग्य भारती का स्वास्थ्य प्रवोधिनी कार्यक्रम

यह है मुख्य उद्देश्य
यह प्रणाली टिकट चेकिंग कर्मचारियों की उपलब्धता और उनकी रीयल-टाइम डेटा प्रदान करती है जिससे लॉबी का प्रबंधन अधिक कुशल होता है।

इनका कहना है
इस प्रणाली का कार्यान्वयन भारतीय रेलवे की कार्य कुशलता और पारदर्शिता में सुधार के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। बायोमेट्रिक साइन-ऑन ऑफ प्रणाली न केवल कर्मचारियों की तैनाती को सुव्यवस्थित करेगी बल्कि टिकट जांच कर्मचारियों की समग्र कार्य कुशलता,पारदर्शिता और जवाबदेही में भी उल्लेखनीय वृद्धि करेगी जिससे अंततः सभी यात्रियों के लिए अनुभव बेहतर होगा।
– विकास खेड़ा सीनियर डीसीएम,जोधपुर

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026