ऊंचे ब्याज पर उधारी से परेशान महिला ने कर लिया आत्मदाह
- नहाने के बहाने गई थी बाथरूम में
- पति ने कई लोगों पर लगाया आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप
जोधपुर,ऊंचे ब्याज पर उधारी से परेशान महिला ने कर लिया आत्मदाह। शहर के श्रमिकपुरा मसूरिया क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने घर पर आत्मदाह कर लिया। उसे झुलसी हालत में एमजीएच में भर्ती करवाया गया, मगर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इस बारे में महिला के पति ने कुछ लोगों को नामजद करते हुए आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप लगाते हुए देवनगर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। मामले में अब अग्रिम जांच की जा रही है।
आरंभिक पड़ताल में बताया गया कि महिला ने कुछ लोगों से रुपए उधार लिए थे। उसने उधारी की सारी रकम ब्याज सहित अदा कर दी थी फिर उसे तंग और परेशान किया जा रहा था। देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में श्रमिकपुरा मसूरिया नाले के पास रहने वाले विजय पुत्र बाबूलाल मेवाड़ा ने बताया कि 18 अगस्त की सुबह के समय उसकी पत्नी विमला ने परिवार के साथ चाय पीकर तीसरी मंजिल पर नहाने के लिए गई और खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर आग लगा दी।
शहर को शर्मशार करने वाली खबर- आरोपी पहुंचा जेल,साल 2007 में यहां आया था
आग लगने और उसके झुलसने की सूचना पड़ौसी द्वारा दी गई। तब पति विजय मेवाड़ा ऊपर गया और आग से झुलस रही उसकी पत्नी को तत्काल एमजीएच लाया गया। मगर विमला की बाद में मौत हो गई। पति विजय मेवाड़ा का आरोप है कि उसकी पत्नी को उधारी की रकम को लेकर सूदखोर गोपालसिंह,धीरज राठी,अनुज राठी, सुमित, मनीष, शेखर, राजा, प्रवीण,कृष्णपाल,सोनू हर्ष, श्रवण, रोहित, महेन्द्र राठोड़, हितेश, सुनिल,मुकेश, प्रशांत,श्रीराम शर्मा, सुमेर और महिलाओं रूबीजा, जसमीत,रामकंवरी द्वारा परेशान किया जा रहा था।
उन लोगों को उधारी की रकम ब्याज सहित अदा कर दी गई थी। मगर फिर भी उसकी पत्नी पर दबाव बनाया जा रहा था।देवनगर पुलिस ने प्रकरण में अब नामजद आरोपियों के खिलाफ जांच आरंभ की है। जांच एसआई महावीर सिंह की तरफ से की जा रही है।