डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित
6 जुलाई तक भाजपा करेगी वृक्षारोपण
जोधपुर,डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित। जनसंघ के संस्थापक,चिन्तक एवं शिक्षाविद डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पावटा स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
यह भी पढ़ें – बाइक फिसलने से घायल युवक की अस्पताल में मौत
इस अवसर पर प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का शुभारम्भ डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में वृक्षारोपण कर किया गया। यह अभियान 23 जून से 6 जुलाई तक चलेगा। डा. मुखर्जी के स्मरणों को आमजन तक पहुंचाने के लिये अभियान शुरू किया गया है। जिलाध्यक्ष सालेचा के सानिध्य में जिला पदाधिकारी,मण्डल,मोर्चा व शक्ति केन्द्र स्तर तक के कार्यकर्ता इस अभियान के तहत वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया।
डॉ.मुखर्जी पार्क में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम के अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा,सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी,शहर विधायक अतुल भंसाली ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अखण्ड भारत का सपना देखने वाले राष्ट्रवादी विचारों से ओतप्रोत एवं मानव जन की सेवा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व के धनी थे। डा.मुखर्जी ने ही सर्वप्रथम यह नारा दिया था कि ‘एक देश में दो निशान,दो विधान,दो संविधान नहीं चल सकते। उनके आदर्शों पर ही चलकर आज देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधा।
यह भी पढ़ें – शहीद की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान,अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि इस अवसर पर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी,शहर विधायक अतुल भंसाली, उपेंद्र दवे,जिला महामंत्री डा.करणी सिंह खींची,मनीष पुरोहित,शशि प्रकाश प्रजापत,गीता भाटी,डा. संगीता सोलंकी,इंदिरा राजपुरोहित, कार्यक्रम संयोजक सुभाष गहलोत, सह-संयोजक गोविन्द गहलोत, संजय चंदीरमानी,पुरुषोत्तम मुंदड़ा, आदित्य गहलोत,नाथूसिंह राठौड़, महेन्द्र मेघवाल,मुकेश लोढ़ा,मुकेश दवे,इंदिरा राजपुरोहित,कमलेश गोयल,राकेश बागरेचा,मनीष परिहार,भवानी सिंह शेखावत,सुरेश भाटी हेमंत जानयानी,भैरूदास वैष्णव,भूपेंद्र राज सिंघवी,नरेश सुराणा,वरुण धाणदिया,कमलेश गोयल,मंजू मेवाड़ा,आशा झाझरिया, राजेश करवा,अनिल वैष्णव,युसूफ चौधरी,रफीक लोहार,किशोर सोलंकी सहित कई कार्यकर्ताओं ने पुष्पाजंलि अर्पित की।