बारिश से पाइप लाइन बिछाने का काम रोका,चोर 10 लाख के पाइप चुरा ले गए
जोधपुर,बारिश से पाइप लाइन बिछाने का काम रोका चोर 10 लाख के पाइप चुरा ले गए। शहर के रातानाडा पोलो ग्राउण्ड के समीप एक फर्म द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। बारिश के चलते तीन दिन तक काम नहीं हो पाया। इस बीच अज्ञात चोर मौके पर रखे दस लाख कीमत के पाइप चुरा ले गए। घटना के संबंध में एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज करवाया गया। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि रामपुरा भाटियान मथानिया निवासी नैनाराम पुत्र दुर्गाराम देवासी और श्रवण पुत्र रामस्वरूप दोनों एक निजी फर्म के लिए कार्य करते है। फर्म पाइप लाइन बिछाने का कार्य करती है।
इसे भी पढ़ें- बंद मकान से अज्ञात चोर चांदी के आइटम चोरी कर ले गए
फर्म का कार्य इन दिनों पोलो ग्राउण्ड रातानाडा पुलिस लाइन के सामने चल रहा है। 13 जुलाई को फर्म की तरफ से वहां पर 250 एमएम और 275 एमएम के पाइपों का रखवाया गया था। पाइप की क्वालिटी आदि को सहायक अभियंता द्वारा भी देखा गया था। बीच में बारिश के चलते कार्य को रोकना पड़ा और तीन दिन तक काम बंद रहा। 24 जुलाई को नैनाराम साइट पर आया तो 62 पाइप कम पाए गए। जिन्हें अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। एक पाइप की कीमत 15 हजार 773 रुपए है इस हिसाब से वहां से 9 लाख 77 हजार 926 रुपए के पाइप चोरी हो गए है। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज करते हुए अब जांच आरंभ की है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews