पुलिस निरीक्षक सिहाग की पहली पुण्यतिथि पर रक्तदान से दी श्रद्धांजलि
- रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
- 725 यूनिट रक्तदान
जोधपुर(डीडीन्यूज),पुलिस निरीक्षक सिहाग की पहली पुण्यतिथि पर रक्तदान से दी श्रद्धांजलि। दिवंगत पुलिस निरीक्षक अमित सिहाग की प्रथम पुण्यतिथि पर बुधवार को महावीर कॉम्प्लेक्स में रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शिविर में पुलिस विभाग के अधिकारियों से लेकर सामाजिक संगठनों से जुड़े युवा और महिलाओं ने 725 यूनिट रक्तदान किया।
यह भी पढ़िए – जातरूओं की कार के शीशे फोड़ कर 65 हजार की नगदी और पांच मोबाइल चुराए
कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र सिंह चौधरी,मुकेश भाम्भू और रामजीवन बींजारिया ने बताया कि शिविर में रक्त संग्रहण के लिए जोधपुर के सभी सरकारी एवं निजी ब्लड बैंकों की टीमें मौजूद थी। शिविर में रक्तवीर मानव सेवा समिति,पुलिस कमिश्नरेट स्टाफ,मित्र,परिजन व अन्य संस्थाओं ने सहयोग किया। शिविर में कई लोगों ने रक्तदान कर दिवंगत पुलिस निरीक्षक अमित सिहाग को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिविर में राज्य मंत्री केके विश्रोई, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, सेवानिवृत्त डीआईजी सवाई सिंह गोदारा,सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बलदेव सिंह मानव,एसीपी बंशीलाल पांडर,एसीपी रविन्द्र बोथरा,करण सिंह उचियारड़ा,पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र चौधरी,पूर्व जिला प्रमुख अमिता चौधरी,पूर्व राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाही की। साथ ही सिहाग की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
शिविर में अलग-अलग ब्लड बैंकों की टीमों ने सेवाएं दी। इस मौके पर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्व.अमित सिहाग की धर्मपत्नी संतोष सिहाग,पुत्र अभय सिहाग, पुत्री सौम्या सिहाग सहित परिजन एवं रिश्तेदार भी उपस्थित थे।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए