डॉ कांति जोशी को व्याख्यान से दी श्रद्धांजलि

जोधपुर,डॉ कांति जोशी को व्याख्यान से दी श्रद्धांजलि। डॉ कांति चंद्र जोशी की प्रथम पुण्यतिथि पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CGHS) डॉ एके जोशी और जोशी परिवार की ओर से डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के काउंसिल हॉल में डॉ कांति चंद्र जोशी मेमोरियल व्याख्यान का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें – झालामंड के बाजार में छाई दिवाली की रौनक

व्याख्यान का विषय दुर्लभ रोगों के परिप्रेक्ष्य में जन स्वास्थ्य था। इस लेक्चर के मुख्य वक्ता एसएमएस अस्पताल,जयपुर के शिशु चिकित्सा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर और नोडल सेंटर फॉर रेयर डिजीजेज के इंचार्ज डॉ प्रियांशु माथुर थे। उन्होंने रेयर डिजीज के बारे में कहा कि कई ऐसे जेनेटिक डिसऑर्डर हैं जिनको
हम अर्ली डिटेक्शन एंड ट्रीटमेंट से ठीक कर सकतें हैं।

सरकार इस पर काफी कार्य कर रही है और इस तरह के ट्रीटमेंट व रोकथाम के लिए हमे जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा सरकार की कई योजनाएं हैं जिनके तहत रेयर डिजीज का इलाज व जांच करवाई जा रही है। सरकार ने इसके लिए 50 लाख से ज्यादा फंड दिया है।

इस अवसर पर डॉ प्रियांशु माथुर का डॉ अनिल पुरोहित द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। शीन काफ़ निज़ाम का जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। मुख्य अतिथि डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ अरविंद माथुर को कैलाश जोशी ने स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। श्रीधर पुरोहित का वरिष्ठ अधिवक्ता एवं प्रेसिडेंट बार काउंसिल ने स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। डॉ कांति चंद्र जोशी की पुत्री डॉ श्वेता पुरोहित ने कविता सुनाकर अपने भाव व्यक्त किए। कार्यक्रम में डॉ अनिल पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। भानु पुरोहित ने संचालन किया।