ट्रांसजेंडर्स ने नुक्कड़ नाटक से दिया मतदान का संदेश

विधानसभा चुनाव-2023

जोधपुर,ट्रांसजेंडर्स ने नुक्कड़ नाटक से दिया मतदान का संदेश। आगामी विधानसभा चुनाव में हर वर्ग,हर पात्र मतदाता मतदान करें, इसी मंशा के साथ जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सम्भली ट्रस्ट के संयोजन में ट्रांसजेंडर समुदाय द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत घण्टाघर,पावटा बस स्टैण्ड,रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें – अवैध बजरी पर बड़ी कार्रवाई,कई वाहन जब्त

रचनात्मक एवं रोचक अंदाज में नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान का संदेश जनजन तक पहुंच सके। कार्यक्रम में सम्भली ट्रस्ट के गोविन्द सिंह,विरेन्द्र सिंह, ट्रांसजेंडर समुदाय प्रतिनिधि एवं गादीपति कान्ता बुआ सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews