जोधपुर, शहर के भीतरी क्षेत्र स्थित घोड़ों का चौक में शनिवार को एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इस आग से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद भी दमकल के देरी से पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। उन्होंने अग्निशमन यंत्र से और रेत डालकर आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बाद में एक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। भीतरी क्षेत्र में सड़क़ों व गलियां के संकड़ी होने के कारण यहां हमेशा दमकल व अन्य बड़े वाहनों को पहुंचने में देरी होती है।