युवक के बैंक खाते से 20.46 लाख का ट्रांजेक्शन

  • 25 दिन में निकाली गई रकम
  • पीड़ित पहुंचा पुलिस की शरण में -केस दर्ज

जोधपुर,युवक के बैंक खाते से 20.46 लाख का ट्रांजेक्शन। शहर के महामंदिर स्थित मोहन नगर ए लक्ष्मी नगर में रहने वाले युवक के बैंक खाते से किसी शख्स ने 20.46 लाख रुपयों को ट्रांजेक्शन कर डाला। खाता डिमेट बताया गया है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में रिजर्व बैंक की समीक्षा बैठक आयोजित

मामला 6 जून से लेकर 1 जुलाई यानी 25 दिन में अंतराल में यह रकम निकाली गई है। पीडि़त ने अब ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। महामंदिर पुलिस ने परिवाद पर प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है।

महामंदिर पुलिस ने बताया कि मोहननगर ए लक्ष्मी नगर निवासी शैलेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह माली की तरफ से दिए गए परिवाद पर मामला दर्ज किया गया। इसमें बताया कि उसके बैंक खाते से पहला ट्राजेक्सन 6 जून को 10 हजार रुपए और फिर 1 जुलाई तक कुल 20,46,000 के ट्रांसेक्शन हुए। महामंदिर पुलिस ने अब इसमें जांच आरंभ की है।