गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी
रेल यातायात प्रभावित
जोधपुर,मध्य रेलवे के नागपुर मंडल पर वर्धा-चितोड़ा स्टेशनों के मध्य द्वतीय कार्ड लाइन कार्य के कारण यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे,जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 22664, जोधपुर-चेन्नई रेल सेवा, जो 15 अगस्त को जोधपुर से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बदनेरा, नखेड़, नागपुर एवं बल्लारशाह होकर संचालित की जाएगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22737, सिकंदराबाद-हिसार रेल सेवा,जो हिसार से 16 व 17 अगस्त को रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बल्लारशाह, नागपुर, नखेड एवं बदनेरा होकर संचालित की जाएगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews