जन विकास में भागीदारी पर प्रशिक्षण

  • संभागस्तरीय तीन दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर
  • गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुचाने का आह्वान

जोधपुर, गांधी दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जोधपुर के तिंवरी में आयोजित संभागस्तरीय तीन दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को गांधी दर्शन पर केन्द्रित विभिन्न कार्यक्रम हुए।

गांधी पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष कुमार प्रशांत ने महात्मा गांधी के रचनात्मक कर्मयोग और आदर्शो पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का समग्र जीवन आज भी प्रासंगिक है और मौजूदा परिप्रेक्ष्य में युवाओं को चाहिए कि इसे आत्मसात कर समाज जीवन और देश की तरक्की तथा सर्वत्र शांति सद्भाव एवं पारस्परिक विकास के लिए समर्पित होकर आगे आएं।

आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष बीएम शर्मा ने भी गांधी दर्शन पर उद्बोधन दिया। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों के संदर्भ में गांधी के सिद्धांतों को देश में शांति एवं सद्भाव बहाल करने के लिए सार्थक बताया। उन्होंने कहा कि मानवीय मूल्यों, नैतिक चरित्र, सेवा और सद्भाव तथा सामूहिक विकास के लिए गांधी के विचारों और उपदेशों को अपनाकर देश दुनिया को कल्याणकारी दिशा और दृष्टि प्रदान की जा सकती है।

जोधपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने संभाग भर से आये प्रशिक्षणार्थियों को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं पर पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी और कहा कि जनकल्याण के साथ ही सामुदायिक विकास को गति प्रदान करने के लिए समुदाय को इनसे संबंधित जानकारी से अवगत कराये और जरूरतमंदों को लाभ दिलाने में सशक्त भूमिका निभायें। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक डॉ.अजय त्रिवेदी ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन गांधी दर्शन तथा सामुदायिक विकास से जुड़े आयामों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गयी।

गांधी आश्रम वर्धा से मनोज ठाकरे एवं राजीव गांधी स्टडी सर्किल के प्रमुख सतीश राय ने स्वाधीनता आंदोलन से लेकर स्वराज, स्वदेशी विचारों से जन-जन को जागृत करने के लिए किये गए कार्यो का जिक्र किया और संभागीयों को गांधी के रचनात्मक आंदोलन को जानकर समाज की सेवा में समर्पित भाव से जुटने का आह्वान किया। शिविर में मनीष शर्मा, हेमन्त धारीवाल आदि ने भी विचार रखते हुए गांधी दर्शन के व्यापक पहलुओं से अवगत कराया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews