train-will-not-stop-at-nabha-station

नाभा स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकेंगी

नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

जोधपुर, उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर नाभा स्टेशन पर नाॅन इण्टलाॅकिंग कार्य हेतु ब्लाॅक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि गाडी सं.14888,बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा 14 से 27 जनवरी तक बाडमेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नाभा स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेष-बाडमेर रेलसेवा 14 से 27 जनवरी तक ऋषिकेष से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नाभा स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews