Doordrishti News Logo

पत्थर से भरे ट्रक में घुसा ट्रेलर, चालक की मौत

पाली रोड पर अलसुबह हादसा

जोधपुर,शहर के पाली हाइवे पर भाखरी गांव के पास शुक्रवार तडक़े एक ट्रेलर के पत्थर से भरे ट्रक में घुसने से ट्रेलर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने परिजन को सूचित कर शव एम्स मोर्चरी में रखवाया है। कुड़ी पुलिस ने बताया कि पाली हाइवे पर तडक़े करीब साढ़े तीन बजे पत्थर से भरा एक ट्रक पाली की तरफ जा रहा था। भाखरी गांव के पास पंजाब का एक ट्रेलर आया और पीछे से ट्रक में घुस गया।

इससे ट्रेलर के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक उसमें फंस गया। वहां से निकल रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। फिर काफी मशक्कत के बाद पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में समसपुर निवासी ट्रेलर चालक कुलदीप सिंह पुत्र मलकीत सिंह को गंभीर हालत में बाहर निकाला और एम्स भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास मिले मोबाइल व अन्य दस्तावेजों के आधार पर परिजन को सूचित किया गया। शव मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजन के आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: