जोधपुर,शहर के पाली रोड पर शुक्रवार को गेहूं से लदा एक ट्रेलर बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ कर पलट गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा होते होते टल गया। ट्रेलर का चालक सकुशल बताया जा रहा है। गेहूं से लदा यह ट्रेलर पाली से जोधपुर आ रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर-पाली रोड पर कांकाणी के पास गेंहू से लदा एक ट्रेलर पाली से जोधपुर की तरफ आ रहा था। कांकाणी के पास यह अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इसके पलटने से सड़क़ पर गेहूं की बोरियां बिखर गई। बाद में लोगों की मदद से बोरियां व्यवस्थित की गई और क्रेन मंगवा कर ट्रेलर को सीधा किया गया। इस दुर्घटना के चलते जोधपुर-पाली रोड पर जाम लग गया।