ट्रेफिक पुलिस का ‘नो रिफ्लेक्टर-नो व्हीकल’ महाअभियान

जोधपुर, शहर में यातायात शिक्षा टीम की ओर से पूरे साल चलाए जा रहे महाअभियान ‘नो रिफ्लेक्टर-नो व्हीकल’ के तहत पावटा चौराहा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसीपी (ट्रेफिक) रवींद्र बोथरा व एसीपी नरेंद्र कुमार की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में यातायात शिक्षा टीम ने पावटा चौराहा, पावटा सी रोड, भदवासिया मंडी, रामसागर चौराहा, कृषि मंडी मंडोर सहित आसपास के क्षेत्र में आमजन व वाहन चालकों की रात के समय जानमाल की सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए साइकिल, दुपहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों के साथ-साथ यातायात व्यवस्था के लिए जगह-जगह पर लगे बेरियर पर भी रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप व रिफ्लेक्टर चिपकाए। एसीपी बोथरा के अनुसार इससे पहले गुरुवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 583 चालान बनाए गए। इसी तरह, 65 वाहनों के ई-चालान भी बनाए गए।

ट्रेफिक पुलिस का महाअभियान

ये भी पढें – भारतीय थल सेना में चयनित हुए रोहित भागचंदानी का किया सम्मान

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts