यातायात पुलिस ने निकाली जागरूकता वाहन रैली
- सड़क सुरक्षा माह
- आमजन तक सुरक्षा का संदेश पहुंचाया जा रहा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),यातायात पुलिस ने निकाली जागरूकता वाहन रैली। यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2026 के तहत आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) शालिनी राज द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शालिनी राज ने कहा कि सडक़ सुरक्षा एक गंभीर विषय है और सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रत्येक नागरिक का जागरूक होना आवश्यक है। यातायात नियमों का पालन कर न केवल स्वयं की, बल्कि दूसरों की जान भी सुरक्षित की जा सकती है।
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के दौरान इस तरह की रैलियों और जागरूकता अभियानों के माध्यम से आमजन तक सुरक्षा का संदेश पहुंचाया जा रहा है।
इंवेस्टमेंट के नाम पर 64 लाख की ठगी
वाहन रैली में शामिल सभी वाहनों पर यातायात नियमों से संबंधित आकर्षक पोस्टर और बैनर लगाए गए थे। इन पोस्टरों के माध्यम से हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए।
रैली के दौरान शहरवासियों का ध्यान सडक़ सुरक्षा के महत्व की ओर आकर्षित किया गया।
रैली यातायात शाखा कार्यालय, रोटरी चौराहा, डाक बंगला से प्रारंभ होकर बारहवीं रोड, जालोरी गेट सहित प्रमुख मार्गों से होती हुई पुन: यातायात शाखा कार्यालय पर जाकर संपन्न हुई।
