विभिन्न रेलखंडों पर ट्रैफिक ब्लॉक,ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित
जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आज 1घंटे45 मिनट देरी से होगी रवाना
जोधपुरडीडीन्यूज),विभिन्न रेलखंडों पर ट्रैफिक ब्लॉक,ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित। सुगम रेल संचालन हेतु विभिन्न मंडलों के रेलवे स्टेशनों पर कराए जा तकनीकी कार्यों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा जिसके तहत ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी अथवा अपने निर्धारित समय से विलंब से प्रस्थान करेगी।
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के उज्जैन रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के तहत इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण ट्रेन 17606,भगत की कोठी-काचीगुडा एक्सप्रेस जो 3 और 4 अक्टूबर को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-लक्ष्मीबाई नगर-देवास-उज्जैन-मक्षी-संत हिरदाराम नगर होकर संचालित होगी।
इसी तरह मारवाड़ जंक्शन-आउवा स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य के कारण 3 अक्टूबर को ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन 16508,बेंगलुरु- जोधपुर एक्सप्रेस,ट्रेन 20943,बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी और ट्रेन 20496,हडपसर-जोधपुर सुपरफास्ट शुक्रवार 3 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग महेसाना-भीलड़ी- लूनी होकर होकर चलाई जाएगी । ट्रेनें रास्ते के भीलड़ी,मारवाड़ भीनमाल,जालोर व समदड़ी स्टेशनों पर।ठहराव करेगी।
इन ट्रेनों को किया गया रीशेड्यूल व रेगुलेट:-
मारवाड़ जंक्शन-आउवा ब्लॉक की वजह से ट्रेन 14821,जोधपुर- साबरमती एक्सप्रेस 3 और 4 अक्टूबर को 2 दिन जोधपुर से अपने निर्धारित समय सुबह 10 बजे से 1 घंटे 45 मिनट की देरी से रवाना होगी जबकि ट्रेन 04827 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस 4 अक्टूबर को भगत की कोठी से मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के बीच 30 मिनट रेगुलेट रहेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले अधिकृत मोबाइल एप अथवा अन्य उचित माध्यमों से अपनी ट्रेन की स्थिति जांचने का आग्रह किया है।