शराब गोदाम के पास खड़ी ट्रेक्टर ट्राली चोरी

फुुटेज में दिखे वाहन चोर

जोधपुर,शराब गोदाम के पास खड़ी ट्रेक्टर ट्राली चोरी। शहर के मंडोर स्थित नौ मील शराब गोदाम के नजदीक से एक ट्रेक्टर ट्राली चोरी हो गई। इस बारे में मंडोर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। ट्रेक्टर ट्राली चुराने वाले दो शख्स सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हैं। पुलिस इनकी पहचान के साथ तलाश में जुुटी है। मंडोर पुलिस ने बताया कि मामला शिक्षक नगर माता का थान निवासी हनुमानराम पुत्र नंदाराम जाट की तरफ से दर्ज करवाया गया।

यह भी पढ़ें – सेन नेशनल रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप के रेफरी

रिपोर्ट में बताया कि उसकी एक ट्रेक्टर ट्राली को 18 अक्टूबर की रात में नौ मील मंडोर नवदुर्गा कॉलोनी भोमिया जी थान के पीछे शराब गोदाम के समीप खड़ा किया था। 19 की सुबह उसका चालक वहां पहुंचा तो ट्रेक्टर ट्राली नहीं मिली। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति ट्राली लेकर जाते नजर आए हैं। मंडोर पुलिस ने बताया कि इस बारे में अब वाहन चोरों का पता लगाने का प्रयास जारी है। फिलहाल ट्रेक्टर ट्राली का पता नहीं चला है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews