Doordrishti News Logo

अवैध बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्राली जब्त,केस दर्ज

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।अवैध बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्राली जब्त,केस दर्ज। अवैध रूप से बजरी का खनन जारी है। जिला पश्चिम पुलिस द्वारा बार बार कार्रवाई के उपरांत भी बजरी माफिया बाज नहीं आ रहे हैं। लूणी पुलिस ने शुक्रवार को अवैध बजरी से भरी से एक ट्रेक्टर ट्राली को जब्त कर माइनिंग एक्ट में केस दर्ज किया।

इसे भी पढ़ें – वर्कशॉप में बालश्रम कराने पर मालिक के खिलाफ केस दर्ज

लूणी थाने के एसआई अनिल गुजराल ने बताया कि शिकारपुरा क्षेत्र में गश्त के समय सालावास निवासी दिनेश पुत्र डूंगरराम जाट को अवैध रूप से बजरी का खनन कर परिवहन करते गिरफ्तार कर बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रोली जब्त की है। उसके खिलाफ माइनिंग एक्ट में प्रकरण बनाया गया।

Related posts: