Doordrishti News Logo
  • कलेक्ट्रेट के बाहर किसानों ने जमकर की नारेबाजी
  • भीड़ कम होने के कारण कांग्रेस पर बरसे किसान नेता

जोधपुर, दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए मंगलवार को जोधपुर में कुछ लोगो ने ट्रैक्टर सहित प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने तीनों कृषि बिल वापस लेने की मांग करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान एक किसान नेता ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी निष्क्रियता के कारण आज प्रदर्शन में ज्यादा लोग नहीं जुड़ पाए।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज किसान सारण नगर और पाल रोड पर लूणी पंचायत समिति पर एकत्र हुए। वहां से एक रैली के रूप में कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। कलेक्ट्रेट के बाहर उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए आयोजित इस रैली के संयोजक सोहनलाल डारा ने वहां किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। किसान कड़ाके की सर्दी में सड़क पर बैठे हैं, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रही है। उन्होंने मांग की कि केन्द्र सरकार किसानों की मांग को पूरी करने के लिए तीनों कृषि बिल तुरंत प्रभाव से वापस ले। रैली के दौरान एक वक्ता एआर मेघवाल ने जमकर कांग्रेस पर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इस कारण आज रैली में लोग नहीं जुट पाए। उनको बाद में वहां अन्य लोगों ने चुप करा दिया। किसानों ने करीब एक घंटा तक प्रदर्शन किया।

Related posts: