पर्यटक थाना पुलिस ने दो लपकों को पकड़ा

जोधपुर,पर्यटक थाना पुलिस ने दो लपकों को पकड़ा। कमिश्ररेट के पर्यटक थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सामने होटलों के बाहर स्थानीय लोगों को सस्ते अच्छे खाने का प्रलोभन देकर उकसाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया।

यह भी पढ़ें – इंवेस्टमेंट के नाम ज्योतिषी को लगाई 25.64 लाख की चपत

पर्यटक थाने के एएसआई पृथ्वीसिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटलों के बाहर सस्ती दरों पर खाना खिलाने का लालच देकर आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को परेशान कर रहे दो युवकों सुरेन्द्र सिंह पुत्र डूंगरसिंह रावत को और भैरू सिंह पुत्र सज्जन सिंह रावत को गिरफ्तार किया गया। दोनों अलग अलग होटलों पर कार्यरत है।