जैसलमेर से जोधपुर आ रही पर्यटक बस दुर्घटनाग्रस्त
- सभी यात्री सुरक्षित
- अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ रेत में धंसी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जैसलमेर से जोधपुर आ रही पर्यटक बस दुर्घटनाग्रस्त। जैसलमेर से जोधपुर आ रही एक पर्यटक बस सेतरावा- भणियाणा-देवीकोट मार्ग पर चौरडिया के पास बेकाबू होकर सडक़ किनारे की रेलिंग तोडक़र रेत में धंस गई। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार यह घटना चौरडिया के पास एक खतरनाक मोड़ और ढलान पर हुई। बस जैसलमेर से नागपुर (महाराष्ट्र) जा रहे पर्यटकों को लेकर जा रही थी। बेकाबू होने के कारण बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। यह मोड़ और ढलान गहरी खाई के कारण अत्यंत खतरनाक माना जाता है। यदि चालक ने समय पर बस को नियंत्रित नहीं किया होता,तो गंभीर परिणाम हो सकते थे।
93 ग्राम सिंथेटिक एमडीएमए सहित दो तस्कर गिरफ्तार
चालक की त्वरित प्रतिक्रिया से सभी यात्रियों की जान बच गई। सेतरावा से भणियाणा-देवीकोट सडक़ मार्ग पर चौरडिया के पास यह स्थान दुर्घटना ज़ोन के रूप में जाना जाता है। इस खतरनाक मोड़ और ढलान पर आए दिन हादसे होते रहते हैं।
