नाबालिग के साथ अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण-शेखावत

हरियाणा में भाजपा बनाएगी सरकार

जोधपुर,नाबालिग के साथ अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण-शेखावत। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जोधपुर में नाबालिग के साथ अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह के हालात बिल्कुल ही स्वीकार्य नहीं है। स्थानीय प्रशासन को तुरंत इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। यदि अधिकारिक चूक हुई तो इसके लिए जिम्मेदार जो भी है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई राज्य सरकार करे।

यह भी पढ़ें – हीरे जडि़त अंगुठियां और कंगन चुरा कर ले जाने का आरोप,कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज

शनिवार को शेखावत अल्प प्रवास पर जोधपुर पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में हरियाणा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी चुनाव गंभीरता के साथ लड़ती है। मुझे पूरा भरोसा है कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार ने पिछले 10 साल से हरियाणा व देश में प्रगति की है। हरियाणा में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

शैलेश लोढ़ा के पिता के निधन पर शोक संवेदना जताई
शेखावत एयरपोर्ट से सीधे कवि व लोकप्रिय टीवी अभिनेता शैलेश लोढ़ा से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। उन्होंने शैलेश लोढ़ा के पिता स्व.श्याम सिंह लोढ़ा को पुष्पांजलि अर्पित कर परिजनों को संबल बंधाया। निवास पर मौजूद कवि कुमार विश्वास से भी मिले। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री मारवाड़ गऊ सेवा सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने यहां पर गौ माता का पूजन किया। इसके बाद शेखावत सीधे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पर उन्होंने अनेक लोगों से मुलाकात की। करीब दो घंटे जोधपुर में रुकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए।