टॉप टेन में वांछित हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार
कोर्ट से अंतरिम जमानत पर निकला था
जोधपुर,टॉप टेन में वांछित हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार। कमिश्नरेट की मथानिया पुलिस ने हत्या के एक प्रकरण में वांछित अभिुक्त को गिरफ्तार किया। वह कोर्ट से अंतरिम जमानत लेकर गया था, मगर वापिस हाजिर नहीं हुआ। इस पर उसकी गिरफ्तारी के लिए उसे टॉप टेन में शुमार किया गया। कोई इनाम घोषित नहीं हो रखा था।
यह भी पढ़ें – किशोरी ने फंदा लगाकर दी जान
मथानिया थाने के एएसआई बंशीलाल ने बताया कि ओसियां तहसील के तापू स्थित उपला बास निवासी ताराचंद पुत्र मांगीलाल को गिरफ्तार किया गया है। वह टॉप टेन में शुमार था। उसके खिलाफ गत साल हत्या और हत्या प्रयास का प्रकरण दर्ज हो रखा था। वह कोर्ट से अंतरिम जमानत लेकर गया था। मगर वापिस कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। इस पर उसकी गिरफ्तारी के लिए उसे टॉप टेन में शुमार किया गया। एएसआई बंशीलाल ने बताया कि उसे कल गिरफ्तार कर लिया गया। आज कोर्ट में पेश किया गया।
