चेतक गाड़ियो में पब्लिक सेफ्टी उपकरण का जायजा लिया
जोधपुर,चेतक गाड़ियो में पब्लिक सेफ्टी उपकरण का जायजा लिया।शहर में बाबा रामदेव मेला के मद्देनजर पुलिस ने अपनी चेतक गाडिय़ों में उपलब्ध पब्लिक सेफ्टी उपकरण और उनके रेस्पॉन्स टाइम को लेकर अभियान चलाया। कमिश्नरेट पूर्व की चेतक गाडिय़ों को पावटा चौराहा और पश्चिमी की जालोरी गेट चौराहे पर खड़ी करके चैक किए गया।
यह भी पढ़ें – उत्कृष्ट कार्य के लिए भाटी को ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान
समस्त चेतकों के पास उपलब्ध पब्लिक सेफ्टी उपकरण सामान मसलन ढाल,जाकेट,स्ट्रेचर, मेडिकल बॉक्स,छोटा-बड़ा रस्सा, रिफ्लेक्टर,ड्रैगन लाइट,यातायात डायवर्ट कोण,कुल्हाड़ी-हथोड़ा तथा अन्य पब्लिक सेफ्टी किट आदि उपकरण-सामान को चेक लिस्ट के अनुसार चेक किया गया ताकि आपातकालीन स्थिति एवं आम नागरिक की सुरक्षा एवं सहायता के लिए समय पर काम आ सके। चेतकों पर लगने वाले सीसीटीवी कैमरा की वस्तु स्थिति एवं सिस्टम को भी चेक किया गया।
