रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक में ली सहकारिता की शपथ
14 से 20 नवम्बर तक मनाया जायेगा सप्ताह
जोधपुर,रेलवे एम्पलॉईज को- ऑपरेटिव बैंकिंग सोसाइटी में सोमवार को 69वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह की शुरुआत पर शपथ ग्रहण किया गया।
रेलवे एम्पलॉईज को-ऑपरेटिव बैंकिंग सोसाइटी जोधपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि सहकारिता के सिद्धान्तों को ध्यान में रखते हुए बैंक में सहकारी सप्ताह 14 से 20 नवम्बर तक मनाया जायेगा। इसके तहत 14 नवम्बर को 69वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह के साथ की गयी।
ये भी पढ़ें- अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत
शपथ ग्रहण के अवसर पर बैंक के चेयरमैन ज्योति प्रकाश माथुर,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार, बैंक के संचालक मण्डल सदस्यों सहित कर्मचारियों द्वारा उपस्थित रहकर सहकारिता के प्रति शपथ ग्रहण की गयी।
उन्होंने बताया कि रेलवे बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाईसेंस प्राप्त तथा रेल कर्मचारियों के अपार सहयोग से यह बैंक बहुत ही अच्छी स्थिति में काम करते हुए प्रगति पथ पर अग्रसर है। इस बैंक द्वारा अपने अंशधारियों को अधिकतम 25 लाख तक का ऋण सामान्य औपचारिकताओं के तहत आसान किस्तों में दिया जा रहा है। इस बैंक ने रेल कर्मियों एवं आम नागरिकों का भरोसा प्राप्त किया है।
आज अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के तहत प्रथम दिन के अवसर पर बैंक के चेयरमैन ज्योति प्रकाश माथुर,वाईस चेयरमैन अशोक सिंह, संचालक मण्डल सदस्य हनुमानदास वैष्णव, कौशल कुमार, एनडब्ल्यू. आरयू अध्यक्ष महेन्द्र व्यास,यूनियन अधिकारी रामनिवास चौधरी,सुनील टाक,जसबीर सिंह,मदन लाल,राजेश व्यास,संजय मीणा,शरद जोशी,मनोज शर्मा सहित बैंक कर्मचारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews