आज सवा दो घंटे रीशेड्यूल रहकर आबू रोड तक ही जाएगी साबरमती एक्सप्रेस
- लूनी-मारवाड़ जंक्शन रेल मार्ग पर तकनीकी कार्य से ट्रेन रीशेड्यूल
- ट्रेन जोधपुर से आबूरोड तक ही होगी संचालित
- मंगलवार को साबरमती से आबू रोड स्टेशनों के मध्य रहेगी आंशिक रद्द
जोधपुर,आज सवा दो घंटे रीशेड्यूल रहकर आबू रोड तक ही जाएगी साबरमती एक्सप्रेस। विभिन्न रेल मार्गों पर तकनीकी कार्यों के कारण जोधपुर से चलकर साबरमती जाने वाली जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन सोमवार से दो दिनों तक प्रभावित रहेगा।
यह भी पढ़ें – विद्यार्थी देश के उत्पादों का करें प्रचार प्रसार-गिरिराज सिंह
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लूनी-मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन 14821,जोधपुर- साबरमती एक्सप्रेस सोमवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन जोधपुर से निर्धारित समय सुबह 10 बजे के स्थान पर 2.15 घंटे देरी से सवा बारह बजे प्रस्थान करेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर मेहसाणा-पालनपुर रेल मार्ग के धरेवाड़ा-सिद्धपुर-छापी स्टेशनों के मध्य अनुरक्षण कार्य के कारण ट्रेन 14821,जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस जो सोमवार को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह आबू रोड स्टेशन तक ही संचालित की जाएगी। ट्रेन आबू रोड से साबरमती स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इसी प्रकार ट्रेन 14822,साबरमती- जोधपुर एक्सप्रेस मंगलवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन साबरमती की जगह आबू रोड से जोधपुर के मध्य संचालित होगी। ट्रेन साबरमती से आबू रोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।