वरुणार्ची व योगेश्वरी माताजी का 6वां पाटोत्सव आज

  • श्रीमाली ब्राह्मण समाज सनकस एवं कश्यप गोत्रीय की हैं कुलदेवी
  • मातृ शक्ति द्वारा पाटोत्सव की पूर्व रात्रि में भव्य रातिजोग

जोधपुर,वरुणार्ची व योगेश्वरी माताजी का 6वां पाटोत्सव आज। श्रीमाली ब्राह्मण समाज सनकस एवं कश्यप गोत्रीय समिति द्वारा कुलदेवी वरुणार्ची व कुलदेवी योगेश्वरी माताजी का षष्टम पाटोत्सव विसं. 2081 वैशाख सुदी सप्तमी तद्नुसार मंगलवार 14 मई को कुलदेवी मन्दिर श्री रिक्तेश्वर भैरुनाथ मन्दिर परिसर, किला रोड में धूमधाम से मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें – जमीन विवाद में युवक के सीने में घोंपा चाकू

समिति सचिव संजय शर्मा एवं मंदिर पुजारी हरीश ओझा ने बताया कि दोपहर 11:30 बजे-गणेश पूजन, मातृका पूजन,पीठ पूजन,दोपहर 1 बजे अग्नि स्थापना व हवन,मध्यान्ह 2:30 बजे कुलदेवी महाअभिषेक, शाम 5:00 बजे यज्ञ पूर्णाहुति एवं आरती होगी तथा 07:15 बजे महाआरती होगी।

कार्यवाहक अध्यक्ष जितेन्द्र त्रिवेदी ने बताया की इस शुभ अवसर पर श्रीमाली ब्राह्मण समाज सनकस एवं कश्यप गोत्रीय भाईपा बन्धुओ के परिवार के साथ गणमान्य बंधु उपस्थित होंगे। पाटोत्सव की पूर्व रात्रि सोमवार को रात्रि 9.15 बजे मातृशक्ति द्वारा कुलदेवी रातीजोगा का आयोजन किया गया जो देर रात्रि तक चला।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews