स्वस्थ रहने के लिए ऋतु अनुसार पथ्य अपथ्य का पालन करें-डॉ कृतिका

बीएसआई में आयुर्वेद परामर्श व स्वस्थ जीवन पर व्याख्यान

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),स्वस्थ रहने के लिए ऋतु अनुसार पथ्य अपथ्य का पालन करें-डॉ कृतिका। भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा 5.0 अभियान के तहत आज भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर पूर्णतया आयुर्वेद परामर्श तथा स्वस्थ जीवनचर्या पर आधारित रहा।

इस स्वास्थ्य शिविर के प्रथम सत्र में मेडिकल टेस्ट तथा आयुर्वेद परामर्श का आयोजन हुआ। जिसमें नारायण धर्मार्थ औषधालय समिति द्वारा संचालित सावित्री आरोग्याश्रम की डॉ अंजू श्रीवास्तव,डॉ रवि शर्मा,डॉ कृतिका,नीतेश कुमार ने आयुर्वेदिक परामर्श देते हुए बताया कि खानपान में सावधानी रखने के साथ ही जरूरत होने पर आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करें। उन्होंने दिनचर्या पर ध्यान देने का परामर्श दिया।

आयुर्वेद परामर्श में बीएसआई के अधिकारी,कर्मचारी,ठेका कर्मियों के साथ ही कॉलोनी वासियों का चेक अप हुआ तथा परामर्श दिया गया। जय भगवती रोग जांच केंद्र के नरपत सिंह ने ब्लड सैंपल लेकर सभी का मेडिकल टेस्ट किया।

स्वास्थ्य शिविर के द्वितीय सत्र में स्वस्थ जीवनचर्या पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए डॉ कृतिका ने बताया कि वर्ष भर में बदलती 6 ऋतुओं के अनुसार अलग-अलग खान-पान रखें और पथ्य अपथ्य का भी पालन करे। सुबह उठने से लेकर रात में बिस्तर पर जाने तक पूरे दिन भर की गतिविधियों,खान-पान, रहन-सहन,स्वास्थ्य,स्वच्छता आदि पर विस्तार से परिचर्चा हुई। डॉ रवि शर्मा ने वर्तमान समय में होने वाली नईनई बीमारियों से लड़ने के लिए आयुर्वेद की शक्ति पर प्रकाश डाला।

ओल्ड पेंशन में छेड़छाड़ बर्दाशत नहीं-जोशी

कार्यालय अध्यक्ष डॉ श्रीमनलाल मीना ने सावित्री आरोग्य धाम तथा सभी आयुर्वेदाचार्य को धन्यवाद दिया एवं इस व्याख्यान माला को जीवनचर्या के लिए अति महत्वपूर्ण और उपयोगी बताया। स्वछता ही सेवा 5.0 अभियान की नोडल अधिकारी डॉ पुष्पा कुमारी ने सभी को धन्यवाद देते हुए प्लास्टिक मुक्त परिसर की कटिबद्धता के अंतर्गत प्लास्टिक के न्यूनतम उपयोग के साथ आमजन में जागरूकता की जरूरत पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समन्वय तथा संचालन जगदीश यादव ने किया।