लक्ष्य पूर्ण करने के लिए कार्य योजना बनाकर करें काम-कलेक्टर
- जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित
- शाला दर्पण की हो प्रभावी मॉनिटरिंग
जोधपुर,लक्ष्य पूर्ण करने के लिए कार्य योजना बनाकर करें काम- कलेक्टर। जिला निष्पादन समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने गत बैठक की प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाया। बैठक में गौरव अग्रवाल ने निर्धारित मानको पर पूर्ण गंभीरता से कार्य करने तथा प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ कार्य योजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें – दो युवकों ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
बैठक में ब्लॉक वार नामांकन,जन आधार प्रमाणीकरण,तुलनात्मक नामांकन 2023-2024 से 2024- 2025 तक,सिविल वर्क प्रगति, स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट,पीईईओ निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण सूचना,कार्यपुस्तिका वितरण,मिशन स्टार्ट की प्रगति रिपोर्ट,नीली-गुलाबी गोलियों की प्रगति रिपोर्ट,ओओएस सी डेटा स्टेटस रिपोर्ट,प्रवेश उत्सव रिपोर्ट,डाटा अपडेशन का बिंदुवार समीक्षा करते हुए कम प्रगति वाले ब्लॉक अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए कार्य संपादन के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने शाला दर्पण पोर्टल की प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ साथ समय पर डेटा अपडेट करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारी सभी बच्चों का आधार लिंक करवाएं तथा जन आधार से भी उनका डाटा अपडेट करवाएं। उन्होंने सभी शिक्षा अधिकारियो से स्कूलों में नामांकन वृद्धि के प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिये। बैठक में ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.धीरज कुमार सिंह,मुख्य शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पुरुषोत्तम राजपुरोहित सहित समस्त सीबीईओ एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
