बीमारी से तंग आकर नीम के पेड़ पर लगाया फंदा
जोधपुर,बीमारी से तंग आकर नीम के पेड़ पर लगाया फंदा। निकटतर्वी मथानिया स्थित रामपुरा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीमारी के चलते मानसिक अवसाद में आकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस बारे में मृतक के पुत्र की तरफ से मथानिया थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गइ है।
यह भी पढ़ें – उम्मेद अस्पताल में नुक्कड़ नाटक का मंचन
मथानिया पुलिस ने बताया कि रांदो की ढाणी रामपुरा निवासी 51 साल का तख्तसिंह पुत्र बुलिदान सिंह बीमारी से परेशान था। जिसके चलते उसने नीम के पेड़ पर फंदा डालकर उसमें झुूल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके पुत्र सुरेंद्र सिंह की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।