मुख्य सचिव ने वीसी से जानी विभिन्न योजनाओं की प्रगति

जोधपुर, मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने वीसी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की संभागीय आयुक्तों व जिला कलक्टर्स से समीक्षा की। मुख्य सचिव ने वीसी में वेक्सीनेशन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिकित्सा संस्थानों को भूमि आवंटन,नवीन मेडिकल कॅालेज के लिए आवश्यक सुविधाएं व अतिक्रमण हटाने, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना की प्रगति, इंदिरा महिला शक्ति निधि योजनाओं की समीक्षा, सखी वन स्टॅाप सेन्टर के लिए जिला चिकित्सालयों या उनके निकट भवन निर्माण के लिए जगह उपलब्ध कराने के बारे में चर्चा व पूरक पोषाहार की उपलब्धता व वितरण, आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका का निर्माण के संबंध में चर्चा व प्रगति की जानकारी ली।

सरकारी योजनाओं  क्रियान्विति सुनिश्चित

वीसी में जयपुर से प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा व प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन, वैभव गालरिया सहित अन्य अधिकारी जुड़े हुए थे। संभागीय आयुक्त जोधपुर डा राजेश शर्मा जयपुर से वीसी जुड़े थे व जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह राजीव गांधी सेवा केन्द्र वीसी कक्ष से जुड़े थे।

अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरूण पुरोहित, अतिरिक्त कलेक्टर एमएल नेहरा, अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय मुकेश कुमार कलाल, उप निदेशक श्रवण सिंह राजावत, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा जोगेश्वर प्रसाद गर्ग, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी एलएन बैरवा, संयुक्त निदेशक शिक्षा प्रेमचन्द्र सांखला, सीएमएचओ डा बलवंत मंडा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा प्रताप सिंह राठौड़, प्रीतम सिंह सांखला, परियोजना अधिकारी फरसाराम विश्नोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

>>> बाल बसेरा को 9 लाख 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता