जोधपुर, तिब्बती नववर्ष पर जोधपुर में आयोजित एक समारोह में भारत-तिब्बत मैत्री संघ, महिला विंग (राज.) ने तिब्बती लोसर उत्सव मनाया। विंग की जिलाध्यक्ष रेशम बाला ने बताया कि तिब्बती समुदाय के लोग, नववर्ष कोलोसर उत्सव के रूप में मनाते हैं। पूरे भारत में अलग-अलग राज्यों में रहने वाले तिब्बती इसे मनाते हैं।
तीन दिन तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान तिब्बती समुदाय के लोग घरों में विश्वशांति की पूजा करते हैं और एक-दूसरे को बधाई देकर खुशियां बांटते हैं। तिब्बतियों के धर्म गुरु दलाई लामा द्वारा तिब्बती नववर्ष लोसर तिब्बती कैलण्डर अनुसार लौह-वृष तिब्बती वर्ष 2148 का प्रदत्त शुभकामना का संदेश सभी को दिया गया। इस बार इसका प्रतीक चिन्ह वृष (बैल) हुआ है। कोविड-19 की वजह से चूंकि इस वर्ष तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापारी संघ सर्दियों में नहीं आ पाए। महिला विंग की ओर से सभी तिब्बती भाई-बहनों को एकता, आपसी भाईचारा का सन्देश देते हुए वर्चुअल पुष्प देकर उन्हें हार्दिक शुभकामना दी गई। इस अवसर पर विंग के उपाध्यक्ष नीरमा गेंवा, महासचिव क्षमा पुरोहित, सचिव पुष्पा गहलोत और अंजली भाटी, संगीता शर्मा, रेखा, भावना सभी ने नव वर्ष की हार्दिक बधाई दी।