मारवाड़ में आंधी बादल बिजली ओले वर्षा

  • कई वृक्ष उखड़े,बिजली गुल
  • गर्मी से कुछ राहत मिली

जोधपुर,भीषण गर्मी और प्रचंड धूप से भट्टी की तरह तप रहे मारवाड़ रविवार शाम राहत की बारिश ने गर्मी में ब्रेक लगा दिया। शहर सहित पूरे मारवाड़ में रविवार को सुबह से आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही चल रही थी,दोपहर बाद बादल गहरे होने लगे और शाम होते ही अचानक मौसम पलटा और दिन भर की तपन के बाद तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश अपने साथ ओले भी ले आई। देखते ही देखते चारों तरफ बादल,बिजली,वर्षा और ओले नजर आने लगे। इस बारिश ने पारा लुढ़का दिया। हालांकि मौसम विभाग ने संभाग में इसकी पूर्व में अलर्ट जारी कर रखा था। रविवार शाम 7.40 बजे अचानक काले बादलों की आवाजाही तेज हो गई, बिजली भी कड़कने लगी और बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी आई और साथ मे वर्षा,ओले गिरने लगे।

किसानों को फायदे की कहानी पढ़िए- 20 लाख किसानों को निःशुल्क वितरित होंगे सब्जियों के बीज

शहर के लगभग सभी इलाकों मंडोर, पावटा,सूरसागर, रातानाडा, मंडोर, बनाड़,मटका थान,बीजेएस, शास्त्री नगर,सरदारपुरा,कुड़ी भगतासनी, मधुबन,बासनी,सालावास,बोरोनाडा,धुंधाड़ा, लूनी, चौपासनी,चौहा बोर्ड,प्रताप नगर,कमलानेहरु नगर व शहर परकोटा में पहले आंधी और तेज हवाओं ने जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई लोगों ने छतों में सोने को बिस्तर लगा लिए थे जिन्हें समेटना पड़ा। कई इलाकों में आंधी से नुकसान के भी समाचार में हैं। कई वृक्ष उखड़ गए। पुराने शहर में एक मीनार मस्जिद के पास मकान की दीवार ढहने से रास्ता बंद हो गया। शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली भी बंद हो गई। पीपली चौक में एक पेड़ जड़ सहित उखड़ कर मकान पर गिर गया लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

युवाओं के लिए खास खबर- यातायात पुलिस में 500 नए पदों का सृजन

उल्लेखनीय है कि शहर में 2 दिन से लू चल रही थी। अधिकतम तापमान भी 44 से 46 डिग्री के बीच चल रहा था। मौसम विभाग ने 14 से16 मई तक बादलों की आवाजाही का अलर्ट जारी किया है। जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में रात का तापमान भी बढने लगा था। जोधपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन एक बार इनस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews