तेज बारिश से फैक्ट्री की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत,दस घायल
- घायलों को अस्पताल में किया भर्ती
- सोमवार सुबह चार बजे बोरोनाडा की घटना
- सांगरिया में सरकारी स्कूल व सांगरिया पुलिस चौकी के बीच की दीवार गिरी
जोधपुर,तेज बारिश से फैक्ट्री की दीवार ढहने से तीन मजदूरों को मौत,दस घायल। शहर में तीन दिन से चल रही बौछारों के बाद रविवार रात से तेज वर्षा का दौर शुरू हुआ। इस बारिश से जहां शहर के कई क्षेत्रों में पानी भर गया,वहीं कई जगह दीवार गिरने के समाचार भी हैं। बोरानाडा इंड्रिस्ट्रीयल एरिया में सोमवार सुबह 4 बजे एक फैक्ट्री की दीवार गिरने से इसमें दब कर तीन लोगों को मौत हो गई और दस घायल हो गए।
इसे भी पढ़िए- घायल युवक का टूटा दम,कार के नीचे घसीटने वाले तीन आरोपी बीकानेर से पकड़े गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरोनाडा औद्योगिक क्षेत्र में तेज बारिश से एक फैक्ट्री की दीवार गिर गई जिसमे कोटा और मध्यप्रदेश के मजदूर दब गए। जिसमे तीन की मौत हो गई तो दस मजदूरों के घायल होने के समाचार हैं। घायलों में तीन बच्चे भी बताए जा रहे हैं। घायलों को एम्स अस्पताल व बोरानाडा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा रेस्क्यू शुरू किया।
बोरानाडा-सालावास रोड पर की न्यू महालक्ष्मी इंडस्ट्रीज की दीवार के पीछे सेड लगा कर कुछ मजदूर रह रहे थे। सुबह चार बजे अचानक यह दीवार गिर गई। दीवार गिर जाने से मजदूर चपेट में आ कर उसके नीचे दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस को अंधेरा और बारिश होने से मजदूरों बाहर निकालने में मशक्कत करनी पड़ी।
सुबह सुबह हुए इस हादसे में कोटा की रहने वाली मंजुदेवी,मध्य प्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले नंदू और सुनीता की मौत हो गई और पांचू राम,संजय,मांगीदेवी, पवन, शांति, दिनेश व हरिराम सहित अन्य घायल हो गए। घायलों को एम्स में भर्ती करवाया गया है और तीन बच्चों को बोरानाडा के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इसी तरह सांगरिया फाटा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राममोहल्ला सांगरिया फाटा पर स्थित स्कूल और संगरिया पुलिस चौकी के बीच की दीवार गिरी भी तेज बारिश में भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि यहां कोई हताहत नहीं हुआ।