मादक पदार्थ तस्करी के तीन वांछित पकड़े

  • पुलिस को देखकर कार भगा ले गए
  • पीछा करने पर कार छोड़ खेतों में भागे
  • हनुमानगढ़ पुलिस को दी सूचना

जोधपुर,मादक पदार्थ तस्करी के तीन वांछित पकड़े। शहर की डांगियावास पुलिस ने नाकाबंदी में एक कार को रुकने का इशारा किया। मगर उसका चालक कार को घुमाकर भगा ले गया। जिस पर पुलिस ने पीछा किया। कार सवार बाद में कार को बीच रास्ते छोड़ खेतों के रास्ते भाग गए। पुलिस ने पीछा कर तीनों युवकों को दस्तयाब किया। बाद में पता लगा कि तीनों मादक पदार्थ तस्करी में वांछित हैं, जिस पर हनुमानगढ़ पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें – बाइक पर जा रहे दो युवकों पर तलवारों सरिया से हमला,एक की हालत नाजुक

थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नाकाबंदी में एक अल्टो कार को रुकने का इशारा किया गया था। बाद में यह लोग पुलिस की गाड़ी को देखकर कार को घुमाकर ले गए और बीच रास्ते छोड़ खेतों में भाग गए। पुलिस ने तीन युवकों रामड़ावास थाना कापरड़ा निवासी हनुमानराम पुत्र बाबूराम विश्रोई,महेंद्र पुत्र प्रेमाराम एवं सुनील पुत्र हड़मानराम को दस्तयाब कर लिया। बाद में पता लगा कि तीनों युवक हनुमानगढ़ पीली बंगा में वांछित है। जो मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड हैं। इस बारे में संबंधित थाना पुलिस को सूचित किया गया है। इन पर डोडा पोस्त तस्करी का आरोप है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews