तीन दुपहिया वाहन चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),तीन दुपहिया वाहन चोरी। शहर में वाहन चोरों ने तीन स्थानों से बाइक और मोपेड को चुराया। संबंधित थानों में गाडिय़ां चोरी की रिपोर्ट दी गई।
शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि ए- सेक्टर शास्त्रीनगर निवासी गौतम कुलरिया पुत्र गोपाल लाल की बाइक उसके घर के बाहर से अज्ञात शख्स चुरा ले गया।

संदिग्ध हालात में अधेड़ की मौत, महिला ने लगाया फंदा

इसी तरह विवेक विहार थाने में दी रिपोर्ट में मोगड़ाकलां निवासी राजूराम पटेल पुत्र सोनाराम पटेल ने पुलिस को बताया कि इंडियन ऑयल डिपो सालावास की पार्किंग से उसकी बाइक कोई चुरा ले गया। जबकि बिलाड़ा के हूण गांव हाल गजानंद कॉलोनी सूथला प्रतापनगर निवासी गोविन्दराम पुत्र गोकुल राम प्रजपात की बाइक उसके घर के बाहर से रात में चोरी हो गई।